संजय शर्मा और नकुल की जोड़ी ने जीता डबल्स का खिताब
आगरा । आज आगरा लॉन टेनिस सेंटर, सिकंदर पुर , दयालबाग आगरा में आयोजित 2 दिवसीय आगरा ओपन टेनिस चैंपियनशिप में आगरा और ग्वालियर के खिलाड़ियों ने प्रमुख रूप से भाग लिया। बहुत लंबे समय के बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में आगरा के हनु वर्मा ने आकाश गुप्ता को हरा कर मेन्स का खिताब जीता। वहीं वहीं आगरा की वंशिका पाठक, ग्वालियर की कनक को हरा कर अंडर 16 का खिताब जीतने में कामयाब रहीं। अंडर 14 का खिताब यजत पाठक ने अक्षत अग्रवाल को हरा कर हासिल किया। डबल्स का खिताब संजय शर्मा और नकुल श्रीवास्तव की जोड़ी ने दिव्यांश व माधव गुप्ता को हरा कर हासिल किया। आगरा के अवि अग्रवाल ने अंडर 14 व 16 के सेमीफाइनल में जगह बनाई। युव, कृष व वेदांत ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आगरा लॉन टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल उमेश वर्मा ने सभी विजेता व उपविजेता को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर टेनिस खिलाड़ी डॉ नीरज बसंतानी, डॉ अमित चंद्रा, मीनेष जैन, दिशांत झापरा, लोकेश बंसल, गौरव अग्रवाल, हेम प्रकाश, आशीष पाठक तथा कोच रुबान, आशीष वर्मा, अजय आदि उपस्थित रहे।