महिला थाना प्रभारी को एसीबी ने 10000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रामगढ़ । एसीबी हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी को 10000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गुरुवार को दोपहर एसीबी हजारीबाग की टीम रामगढ़ महिला थाना पहुंची। यहां महिला थाना में एसीबी हजारीबाग के डीएसपी और इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापामारी की गई। महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरवा एक केस के मामले में आरोपी से 10000 रुपये घूस ले रही थी। इसी क्रम में एसीबी की टीम ने छापामारी कर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को तुरंत गिरफ्तार कर अपने बोलेरो गाड़ी में बैठा कर हजारीबाग लेकर चली गई।

See also  आगरा में बैंक मैनेजर की हत्या में ससुर, बेटा और बेटी पर हत्या का मुकदमा

मांडू थाना निवासी तपन गिरी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रमंडलीय कार्यालय हजारीबाग को आवेदन दिया था कि केस मैनेज करने के नाम पर महिला थाना प्रभारी 10 हजार रुपए घूस की मांग रही है। घूस नहीं देने पर जेल भेजने तक की बात कही। ऐसे में एसीबी की टीम ने शिकायत की जांच करते हुए मामले को सही पाया और महिला थाना प्रभारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आवेदक तपन गिरी ने जानकारी दी कि उसके भाई तरुण गिरी के विरुद्ध धारा 376 और 506 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज है। इस संबंध में उसके घर में इश्तेहार चिपकाने के लिए आयी थी और इसी दौरान आरोपी महिला थाना प्रभारी ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। गिरफ्तार करने के बाद महिला थाना प्रभारी मेंजारी बिरुआ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।

See also  ईडी अफसर 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

About Author

See also  UP News : दो बहनों की रेप के बाद हत्या मामला: किशोर समेत चार को आजीवन कारावास

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.