Agra Crime : अगवा करने के बाद मासूम की हत्या, हत्यारोपित स्वजनों के साथ तलाश में जुटा, ऐसे खुला राज़

आगरा। एत्माद्दौला क्षेत्र के शंभू नगर में शनिवार रात को घर के सामने से अगवा कर 4 वर्ष के मासूम कि सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मासूम को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारोपी उसके घर पहुंच गया और स्वजनों के साथ 4 घंटे तक उसकी तलाश भी करता रहा। इसके बाद हत्यारोपी ने ही शव बरामद करा दिया। शक के आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। इकलौते बेटे की हत्या के बाद माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है।

See also  नेशनल वायरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्तर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

शंभू नगर निवासी बबलू दक्ष का 4 वर्षीय इकलौता बेटा गोल्डी उर्फ बिट्टू शनिवार शाम 6:00 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं हो पा रही थी। स्वजन रात 8:00 बजे से उसकी तलाश शुरू की। तभी बबलू के साथ काम करने वाला नगला रामबल निवासी बंटी उनके घर पहुंचा। वह रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक उनके साथ तलाश करता रहा। इसके बाद किसी से फोन पर बात की ओर बोला कि किसी भगत ने उसे बताया है कि बच्चा कालिंदी विहार की पेठा नगरी में है। इसके बाद रात 12 बजे वह स्वजन को उसी स्थान पर ले गया जहां पर बच्चे का शव पड़ा था। गोल्डी के सीने में गोली लगी थी। उसके पास ही एक तमंचा भी पड़ा हुआ था। बबलू ने पुलिस को बुला लिया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल से शव बरामद कर लिया और तमंचे को भी कब्जे में ले लिया। शक के आधार पर बंटी को मौके से ही पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली।

See also  Agra News : बिचपुरी ब्लॉक के गांवों में जमकर गूंजे देशभक्ति के तराने

मासूम बालक के पिता बबलू का कहना है कि वह हलवाई का काम करते हैं और बंटी भी उनके साथ ही काम करता है। उनकी बंटी से किसी भी तरह की रंजिश नहीं है। उसने उनके इकलौते बेटे की हत्या क्यों की यह समझ में नहीं आ रहा है। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार का कहना है कि शक के आधार पर युवक को पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

About Author

See also  अछनेरा से आगरा और किरावली से रुनकता मार्ग पर फर्राटा भरेंगे वाहन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.