Agra Crime : दो बच्चों की माँ प्रेमी संग हुई फरार

आगरा। यमुनापार की रहने वाली दो बच्चो की माँ पर प्रेम का बुखार ऐसा चढ़ा की वह अपनी उम्र से छोटे आशिक के साथ फरार हो गई. पुलिस से मामले की शिकायत की गई. देर रात दोनों को पकड़ लिया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यमुनापार मे किराये पर रहने वाली एक महिला अपनी पति और दो बच्चियों के साथ रहती थी. महिला पड़ोस मे रहने वाले अपनी उम्र से छोटे लड़के के साथ इश्क़ कर बैठी. दोनो मे प्यार इस कदर बढ़ गया कि शनिवार को वह अपनी आठ वर्षीय बैठी को छोड़कर तीन वर्षीय बेटी को लेकर चली गई. ज़ब पति घर आया तो उसने पत्नी की काफ़ी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला जिसके बाद परिजनों ने थाना एत्माद्दौला मे शिकायत की वही पुलिस ने बताया कि परिजनों दोनों को खुद पकड़ कर लेकर आये है.

See also  बदलते मौसम में बढ़ी वायरल और आई-फ्लू के मरीजो की संख्या

About Author

See also  UP: छापा मारने वालों के यहां पड़ा छापा, ये है पूरा मामला

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.