Agra Crime : सगी बहनों का पांच वर्षों से शारीरिक शोषण कर रहे थे सगे भाई

शादी के नाम पर नाबालिग किशोरियो का हो रहा था शारीरिक शोषण
शादीशुदा होते हुए भी दे रहा था शादी करने का झांसा

आगरा (फतेहाबाद) । शादीशुदा होते हुए भी पाँच वर्ष तक दो किशोरियों का शोषण दो भाई करते रहे। अब शादी से इंकार कर रहे है । मामला कस्बा फतेहाबाद का है।

शनिवार को दो सगी बहिने संपूर्ण समाधान दिवस मे पहुचीं और प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बृजेश पुत्र हरिओम की शादी हो चुकी है । लेकिन पडोस में रहने वाली किशोरी को अपने जाल मे फंसा लिया। कहा कि अपनी पत्नी से तलाक ले कर शादी कर लेगा। इसी तरह पाँच वर्ष तक शारीरिक शोषण करता रहा। छोटे भाई आकाश ने भी पीडिता की छोटी बहिन को बहला फुसलाकर अपने चगुल में ले लिया और शारीरिक सम्बन्ध बनाये। शादी करने को झासा देता रहा। दोनों बहिनो ने शादी के लिए दबाब बनाया तो दोनो को छोडकर भाग गया। अब दोनो भाई शादी करने से इंकार कर रहे है। शिकायत पर क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक फतेहाबाद को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश दिए है।

See also  शादी के जोड़े में फंदे से झूलती मिली युवती, शव देख सन्न रह गये परिजन

About Author

See also  एडी बेसिक की जांच में हुआ था शिक्षक के फर्जीवाड़े का खुलासा

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.