कंझावला कांड में एक और बड़ा खुलासा: होटल में बुक थे 2 रूम, मृतक लड़की और दोस्त में हुआ था झगड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला कांड में एक और नया खुलासा हुआ है। अब यहां एक और दावा किया जा रहा है। एक्सीडेंट से पहले मृतक लड़की और उसकी दोस्त रोहिणी के एक होटल से लड़-झगड़ कर निकली थे। होटल के स्टाफ ने दावा किया कि मृतक लड़की ने दो कमरे बुक किए थे और उसका सहेली के साथ होटल में ही झगड़ा भी हुआ। जब झगड़ा हुआ तो मैनेजर नें इन दोनों को नीचे भेज दिया था लेकिन मामला यहां भी शांत नहीं हुआ और वे दोनों नीचे जाकर भी लड़ने लगीं तभी आस-पड़ोस वालों ने उन्हें रोका जिसके बाद वे दोनों एक ही स्कूटी पर बैठकर चली गईं। दोनों का स्कूटी से जाते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

See also  सिसोदिया को झटका, 17 अप्रैल तक जेल में रहना होगा

होटल के मैनेजर ने दावा किया है कि लड़की ने होटल का कमरा नंबर 104 बुक कराया था। दोनों ने कुछ देर बाद लड़ना-झगड़ना शुरू कर दिया था। नाइट शिफ्ट के स्टाफ ने रोकने की कोशिश की थी और मैनेजर ने उन दोनों को नीचे जाने को कह दिया था। नीचे भी दोनों ने लड़ना नहीं छोड़ा दोनों एक-दूसरे को गालियां दे रही थीं। आस-पड़ोस के लोग भी यहां इक्कठा हो गए थे और दोनों को रोकने की कोशिश की तो वे दोनों कुछ देर में स्कूटी पर सवार होकर निकल गईं थीं।

बता दें कि जिस जगह पर लड़की का फुटेज अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर जाते हुए दिखा है वह रोहिणी सेक्टर 23 के पूथ कलां इलाके का था। जब एक्सीडेंट हुआ तो उसकी दोस्त डरकर भाग गई थी। इस पूरे मामले में अब मृतक लड़की की दोस्त को पु‍लिस जांच में शामिल होने के लिए बुलाएगी और उसका बयान दर्ज करेगी।

See also  Agra News: किरावली थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कैप्सूल में रखा 237 किलो गांजा बरामद

गौरतलब है कि कंझावला कांड में 20 साल की स्कूटी सवार युवती को कार ने टक्कर मार दी थी और उसके बाद 12 किमी तक उसे घसीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। रगड़ के वजह से उसके कपड़े फट गए थे यहां तक कि उसकी हड्डियां भी दिखने लगी थी। उसकी डेड बॉडी नग्न अवस्था में और पूरी तरह से कुचली हुई कंझावला के सड़क पर पाई गई थी।

About Author

See also  मदद मांग रहे बुजुर्गों के लिए जान पर खेल गए हेड कांस्टेबल परमजीत

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.