आयकर विभाग के 9 अधिकारियों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

परीक्षा पास करने के लिए बिठाए थे डमी उम्मीदवार

नागपुर । महाराष्ट्र के नागपुर में कार्यरत आयकर विभाग के 9 अधिकारियों और कर्मचारियों को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) के एंटी करप्शन विभाग ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार 13 दिसंबर को हुई. सीबीआई की इस कार्रवाई से आयकर विभाग के अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों और कर्मचारियों में रिंकी यादव (ग्रेड-2) अभय कुमार प्रदीप कुमार मुकेश कुमार राहुल कुमार अनिल कुमार मनोज कुमार मनीष कुमार और चंदन कुमार के नाम शामिल हैं। सीबाआई से मिली जानकारी के मुताबिक 2012 2014 में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयकर विभाग में नियुक्तियों के लिए परीक्षा ली गई थी।

See also  Crime news : 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार 

जानकारी मिली थी कि इस परीक्षा में 12 विद्यार्थियों ने डमी उम्मीदवार को बैठा कर परीक्षा पास की थी. इस जानकारी के मिलने के बाद सीबीआई ने पूरे मामले की जांच शुरू की। वर्ष 2018 में सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से फ्रॉड करने समेत आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया।

सीबीआई ने इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत संबंधित 12 लोगों के हस्ताक्षर के नमूने अंगूठे के निशान लिए। इसे जांच के लिए भेजा गया। इसकी जांच रिपोर्ट कुछ ही दिनों पहले आ गई। इस जांच रिपोर्ट के जरिए यह साबित हो गया कि 12 लोगों में से रिंकी यादव अनिल कुमार राहुल कुमार अभय कुमार मुकेश कुमार चंदन कुमार मनोज कुमार प्रदीप कुमार और मनीष कुमार स्टाफ सेलेक्शन की परीक्षा में प्रत्यक्ष तौर पर हाजिर नहीं हुए थे। इनकी जगह डमी उम्मीदवार ने परीक्षा दी थी। जिसके बाद उन सभी को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया। कोर्ट ने इन सबको 16 दिसंबर तक सीबीआई कस्टडी में भेज दिया।

See also  सीबीआई लखनऊ टीम ने छापामार कार्यवाही कर बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच मैनेजर को किया गिरफ्तार

बताया गया है कि यह सारा खेल 2012 से 2014 के बीच चला। बहरहाल सीबीआई ने बड़ी प्लानिंग से इन आरोपियों के कारनामों को उजागर किया और टीम बनाकर 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

About Author

See also  एटा : छत पर सूख रहे देसी बम फटे, एक मासूम की मौत, दूसरा की हालत गंभीर

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.