Crime News: एटा में गर्भवती महिला की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या

एटा । जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल, पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव नगला मोहन में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने पिटाई कर हत्या का आरोप लगाया है।

इस मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शरीर पर चोट के निशान देखे। चोट के निशान महिला के चेहरे और हाथ पर मिले। इसके अलावा परिजनों ने अपनी शिकायत में  कई बातों का जिक्र किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

See also  सुमित शुक्ला एवं प्रशांत तिवारी बने राष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के जिला महामंत्री और नारायण दुबे महासचिव

सूत्रों  से मिली जानकारी के मुताबिक, एटा के एसपी धनंजय कुशवाहा ने कहा कि थाना पिलुआ के गांव नगला मोहन में एक विवाहिता के मौत की सूचना मिली। महिला के चेहरे और हाथ पर चोटों के निशान मिले हैं। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्द करके पोस्टमार्टम कराया।

बता दें कि फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला की हत्या के बाद महिला के परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही हत्या क्यों की गई इसका कारण भी बताया। ऐसे में पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।

See also  Lady Sub Inspector ने दर्दभरी चिट्ठी लिख बयां किया अपना दर्द, इंस्पेक्टर पर छेड़खानी के आरोप, Whatsapp Chat Viral

About Author

See also  सुमित शुक्ला एवं प्रशांत तिवारी बने राष्ट्रीय मानवाधिकार सहायता संघ के जिला महामंत्री और नारायण दुबे महासचिव

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.