Crime News: ATM लूट की घटना का खुलासा तीन बदमाश गिरफ्तार 11:30 लाख रुपए बरामद हुए

एटा । 2 नवंबर की रात शहर के जीटी रोड स्थित एक एटीएम से 2600000  रुपए की लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया है। 1100000 रुपए बरामद करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि गिरोह के अन्य सदस्य अभी फरार हैं ।

अभियुक्तगण द्वारा बरामद रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि यह रुपये जो बरामद हुये है एटीएम चोरी की घटना के ही है। अन्य रुपयों के सम्बन्ध में बताया गया कि बाकी हमारे हिस्से में आये रुपये हमारे घर पर रखे हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर अभियुक्त मानपाल के घर से 5 लाख 90 हजार रुपये के साथ दो गैस सिलेन्डर और गैस कटर बरामद हुआ।  अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर उसने बताया कि बाकी रुपये उसने बैंक में जमा कर दिये है ।

See also  बाबा साहब के आदर्शों को अपनाते हुये जीवन में उनके सिद्धांतों को ढालना होगा- डीआरएम

अभियुक्त वीरेश के घर से 88000 रुपये तथा अभियुक्त देवेन्द्र के घर से 93000 रुपये बरामद हुये । अन्य रुपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि उसने यह रुपये अपनी पत्नी विनीता को दिये थे जो कि घर पर नहीं थी। प्रकाश में आए अभियुक्त शहजाद की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे  हैं।

About Author

See also  Mathura News : बंद कमरे में मिला अधेड़ किराएदार का शव

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.