सेक्सटॉर्शन से डरें नहीं साइबर पुलिस से मिलेगी मदद

महाराष्ट्र में सेक्सटॉर्शन के 229 मामले अबतक 172 लोग गिरफ्तार

मुंबई । सेक्सटॉर्शन के नाम पर मांगी जाने वाली रंगदारी से कई लोग परेशान हैं. इस सेक्सटॉर्शन के कारण कई लोगों का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और आत्महत्या जैसा चरम कदम उठाया जा रहा है. इस साल पूरे महाराष्ट्र में सेक्सटॉर्शन के करीब 229 मामले सामने आए हैं। पुलिस ऑनलाइन पोर्टल पर करीब 2002 लोगों की लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। इस तरह की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने कुल 172 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें ज्यादातर आरोपी विदेशी हैं। सेक्स्टॉर्शन के बढ़ रहे मामले को देखते हुए महाराष्ट्र साइबर पुलिस अब पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई है। इसलिए साइबर पुलिस अपील कर रही है कि सेक्सटॉर्शन का कॉल आने पर घबराएं नहीं। सेक्सटॉर्शन पीड़ितों की साइबर पुलिस द्वारा काउंसलिंग की जा रही है।

See also  आगरा में प्राचीन कैलाश मंदिर के मुख्य द्वार पर हॉकी डंडों से युवक की बेरहमी से पिटाई

क्या है सेक्सटॉर्शन ?
एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आने के बाद एक महिला कुछ देर के लिए नग्न अवस्था में स्क्रीन पर नजर आती है. सामने वाले शख्स से वह नग्न होने का दवाब डालती है। उधर यह वीडियो कॉल रिकॉर्ड किया जाता है। इस रिकॉर्डेड वीडियो कॉल को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित से रंगदारी मांगी जाती हैं। कुछ लोग अज्ञानता के कारण लाखों रूपये दे देते हैं। जबकि पैसा मांगने वाले फोन नंबर को कुछ लोगों द्वारा ब्लॉक कर दिया जाता है।

About Author

See also  आगरा जयपुर हाईवे मार्ग पर यात्रियों से भारी स्लीपर बस पलटी, दर्जन से अधिक यात्री घायल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.