मामूली विवाद में जमकर हुई फायरिंग में पिता-पुत्र की मौत, 3 लोग हुए घायल

हरदोई। हरदोई जिले में केवल मामूली विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के परिवार पर लाठी-डंडे से हमले के बाद जमकर गोलियां बरसाई। इस फायरिंग में गोली लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। जबकि परिवार के 3 लोग लाठी-डंडों के प्रहार से गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज हरदोई में घायलों का इलाज चल रहा है। इस बीच पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना कोतवाली शहर इलाके के भदैचा गांव की है। गांव निवासी बाबू सिंह और गुड्डू सिंह के मकान 20 मीटर के फासले पर हैं। दोनों में एक साल पहले जमीन की गोड़ा को लेकर विवाद हुआ था। तबसे दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। बाबू सिंह के घर के बाहर त्योहार के जश्न में ये लोग डूबे हुए थे। गुड्डू सिंह के परिवार का सदस्य रास्ते से गुजरा तो कंमेंटबाजी में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद गाली-गलौज होने लगी।

See also  विनोद अग्रवाल के अथक परिश्रम से किरावली में बिखरने लगी कमल के फूल की खुशबू

गाली-गलौज के बाद गुड्डू सिंह घर से राइफल लेकर बाहर निकला। उसके साथ उसका पुत्र सौरभ सिंह, रमन सिंह और भतीजा रजन सिंह था। पहले आरोपियों ने बाबू सिंह और उसके पुत्र लकी सिंह, शिवम सिंह, पत्नी रेणु सिंह को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा। बाद में गुड्डू सिंह ने रायफल से करीब 5 राउंड फायरिंग की। गोली बाबू सिंह और उसके बेटे के सिर में लगी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाबू सिंह की पत्नी, बेटा और बेटी बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है। इसी को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी।

See also  सगल सृष्टि की चादर का शहीदी गुरुपर्व 28 को अनेक आयोजन

घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी अनिल कुमार, सीओ सिटी विनोद द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना के कारणों की जानकारी ली और घायलों से भी मिले। एसपी ने बताया कि मामले में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

About Author

See also  आगरा कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, बीएसए सबके आदेश उड़ाए हवा में, बेसिक शिक्षा विभाग टीचर एसोसिएशन के आगे ये सभी बौने

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.