महिला अधिवक्ता और जूनियर के साथ दीवानी परिसर में बलात्कार का प्रयास, एफआईआर दर्ज

आगरा। ताजनगरी मे आधी आबादी खौफजदा हैं। गत दिनों में महिलाओं के साथ लगातार बड़ी घटनाये हो रही हैं। चाहे स्टे होम मे गैंगरेप का मामला हो या रूफ टॉप पर छेड़खानी हो नाबालिग के साथ बलात्कार या फिर युवती के साथ सिपाही के द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम देना हो मात्र 8 दिनों के अंतराल मे एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं महिला सुरक्षा को लेकर उठाए गए तमाम योजनाओं और दावों को खोखला साबित कारने को काफी हैं।

ताजा मामला एक महिला अधिवक्ता से दीवानी परिसर मे बलात्कार के प्रयास का सामने आया हैं । महिला अधिवक्ता ने अपने ही सहकर्मी अधिवक्ता और उसके साथियो पर दीवानी परिसर में बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाते हुए न्यू आगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

See also  शिवसेना ने विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजन कर हिंदुत्व की रक्षा का लिया संकल्प

पीड़ित महिला अधिवक्ता द्वारा न्यू आगरा थाने में तहरीर दी गई। पीड़िता द्वारा दर्ज मुकदमे के अनुसार दीपावली की शाम पीड़िता अपनी जूनियर महिला अधिवक्ता के साथ अपनी सीट पर पूजा करने गई थी। इतने में उसका सहकर्मी पवन लवानियां आ गया। वो पीड़ित महिला अधिवक्ता और जूनियर अधिवक्ता के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। उसके साथ चार-पांच लोग और भी थे। सभी ने दोनों को घेर लिया। बलात्कार का प्रयास किया।

दोनों ने बहुत हल्ला मचाया, लेकिन दीपावली के कारण
दीवानी में कम लोग थे। इतने में उनका एक जूनियर उन्हें
बचाने पहुंचा। महिला अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने
पवन लवानियां, सुरेंद्र सहित पांच अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

See also  आगरा..पुलिस कमिश्नरेट में कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र में हुआ स्थानांतरण

इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि पीड़िता और आरोपी पहले सहकर्मी थे। पीड़ित महिला अधिवक्ता की तहरीर पर
मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना की जा रही है।

About Author

See also  ईशान कॉलेज ने सीएसआईआर के संयुक्त तत्वावधान से किया मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.