दक्षिण पश्चिम जिला साइबर सेल ने एक सिरफिरे को गिरफ्तार किया है, जो दोस्ती नहीं करने पर युवती के आपत्तिजनक फोटो के जरिये उसे ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी ने सोशल मीडिया से पीड़िता का फोटो हटाने के एवज में उससे सात लाख रुपये की उगाही कर ली। आरोपी ने पीड़िता की बहन से भी दस लाख की उगाही करने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता की बहन ने साइबर सेल में इसकी शिकायत कर दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के उन्नाव निवासी अंशुल श्रीवास्तव (40) के रूप में हुई है। आरके पुरम की रहने वाली एक युवती ने साइबर सेल में अज्ञात पर परेशान करने का आरोप लगाया। उसने बताया कि एक व्यक्ति उसे ईमेल और मैसेज के जरिये परेशान कर रहा है।