बसपा के पूर्व विधायक को कैब चालकों ने पीटा

नोएडा। मुरादाबाद से बसपा वे पूर्व विधायक रहे विजय सिंह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। वारदात को दिल्ली एयरपोर्ट से नोएडा जाते समय दो कैब चालकों ने अंजाम दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने इस बाबत 22 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 22 अक्टूबर को विजय यादव ने आईजीआई थाने में शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर को उन्होंने एक इको टैक्सी टर्मिनल 2 से नोएडा जाने के लिए ली थी। कुछ दूर जाने के बाद उन्हें चालक ने एक स्विफ्ट कार में बिठा दिया। इको वैन चालक ने उन्हें बताया कि उसे गुरुग्राम जाना है। इस बात को लेकर बीच रास्ते में उनके बीच कहासुनी हुई। आरोप है कि कैब चालकों ने उनके साथ मारपीट की।

See also  महिला कांग्रेस ने किया इंदिरा व पटेल को याद

पीड़ित ने दुर्गाबाई देशमुख मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर पीसीआर को कॉल किया। इस घटना को लेकर सफदरजंग अस्पताल में उनका मेडिकल कराया गया और इसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। छानबीन के दौरान पीड़ित की पिटाई करने वाले रजनीश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी डाबड़ी का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है जिसमें पूर्व विधायक के साथ हाथापाई हुई थी। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है

About Author

See also  आगरा के आसमान में उडाता दिखा कुछ अजीब सा उपकरण, घर की छतों पर आये लोग, चर्चा का बाजार गर्म

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.