मेरठ: पत्रकारों पर लगा रंगदारी का आरोप, मारपीट, मुर्गा बनाया

मेरठ जनपद में तथाकथित दो पत्रकारों के साथ बदसलूकी और मारपीट कर मुर्गा बनाने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी बसपा नेता व पूर्व पार्षद का भाई बताया जा रहा है। जिसके बारे में बसपा जिलाध्यक्ष मोहित आनद ने कहा कि आरोपी का हमारी पार्टी से कोई लेना देना नही है।

जानकारी के अनुसार, भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर निवासी मनोज उर्फ पप्पू आटा फ्लोर मिल चलाता है। आटा फ्लोर में सरकारी गल्ले का गेहूं होने की सूचना पर दीपावली के दिन दो तथाकथित पत्रकार वहां पहुंचे। जहां पूर्व पार्षद के भाई मनोज उर्फ पप्पू ने अपनी दबंगई दिखाते हुए उनके साथ जमकर बदसलूकी और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर मुर्गा बनाया।

See also  पिनाहट की सबसे बडी ग्राम पंचायत विप्रावली मे पेयजल संकट

तथाकथित पत्रकारों के साथ मारपीट और मुर्गा बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। जिसके पश्चात भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने आटा फ्लोर मिल के मालिक मनोज उर्फ पप्पू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पीड़ितों की तरफ से तहरीर देने के लिए भावनपुर थाने नहीं पहुंचे।

इस मामले में इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि अभी तक तथाकथित पत्रकारों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित की जाएगी। वहीं आरोपी मनोज उर्फ पप्पू का भाई किरणपाल पूर्व पार्षद है तथा उसको बसपा नेता बताया जा रहा है। जिसके बारे में बसपा जिलाध्यक्ष मोहित आनंद ने बताया कि आटा चक्की मालिक मनोज उर्फ पप्पू और उसके भाई का हमारी पार्टी से कोई लेना देना नही है। बसपा पार्टी का नाम इसमें बेवजह जोड़ा जा रहा है।

See also  आगरा पुलिस और खनन विभाग ने की अवैध खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई

“वीडियो संज्ञान में आया है जिसमे दो लड़कों की पिटाई की जा रही है। वैधानिक करवाई की जा रही है।”

सीओ पूनम सिरोही

About Author

See also  UP Crime News: थाने के कैंपस में युवक ने काटा गला

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.