नशीले पाउडर के साथ एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दीपक शर्मा,अग्रभारत

वृन्दावन:- थाना वृंदावन पुलिस ने 260 ग्राम अवैध नशीले पाउडर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। थाना बृंदावन प्रभारी ने बताया कि। सचिन पुत्र मोहनलाल निवासी छटीकरा थाना जैत जिला मथुरा हाल पता फ्लैट नंबर० 3 गोल चक्कर के पास रुकमणी बिहार थाना वृंदावन जनपद मथुरा उम्र करीब 28 वर्ष को 260 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 260 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर बरामद हुआ है।

About Author

See also  14 से 27 नवंबर तक आयोजित होगा ब्रज रज उत्सव
See also  इनकम टैक्स के नाम पर 26 लाख की ‎रकम ऐंठने वाला चार्टर्ड एकाउंटेंट ‎गिरफ्तार

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.