दुबई से लाया सोने के चॉकलेट, बेचने निकले पर चढ़ गए पुलिस के हत्थे

अमेठी। सात समंदर पार दुबई से भारत में सोने की तस्करी होती है। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों के आंख में धूल झोंककर एक युवक बिना जानकारी लाखों की नगदी और लाखों के सोने के चॉकलेट लेकर अमेठी पहुँच गया। सोने के चॉकलेट होने की शंका पर युवक ने कुछ हिस्से को लखनऊ में किसी कारोबारी के यहाँ बेच दिया। दुबई में बैठे तस्करों द्वारा बताए गए स्थान पर डिलीवरी नहीं होने पर दुबई से तस्कर भी भारत पहुँच गए और युवक को पकड़ लिया।

तभी देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने एसयूवी कार से सात लोगों को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान कार से 11 लाख 32 हजार रुपए नगद और 5.6 किलोग्राम सोने का चॉकलेट बरामद हुआ है। पुलिस ने हिरासत में लिए लोगों के साथ चॉकलेट और नगदी को कस्टम डिपार्टमेंट के अधिकारियों के हवाले कर दिया।

See also  Breaking: 11 शातिर ऑनलाइन ठग गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में मोबाइल, सिम कार्ड, रकम बरामद

दरअसल, मामला जायस थाना क्षेत्र के कस्बे का है, जहाँ का रहने वाला इकरार बीते सितबंर महीने में कमाने के सिलसिले में दुबई गया था। दुबई में इकरार को नौकरी नहीं मिली। नौकरी ढूंढते ढूंढते इकरार के सारे पैसे भी खत्म हो गए और वापसी के लिए टिकट का पैसा भी नहीं बचा। कई दिनों तक दुबई में भटकने के बाद इकरार की मुलाकात लियाकत नाम के व्यक्ति से हुई। लियाकत ने इकरार को भारत वापस भेजने के लिए एक पार्सल भारत पहुंचाने की शर्त रखी। इकरार ने शर्त मानकर लियाकत के द्वारा दिए गए पैकेट को लेकर दो दिन पहले अपने घर जायस पहुँच गया।

See also  Agra News : किरावली में विधायक ने किया माटी और अक्षत संग्रह

घर पहुँचने पर इकरार के पास पार्सल डिलीवरी करने के लिए लगातार फोन आने लगे, जिसके बाद शंका होने पर इकरार ने पूरे मामले की जानकारी अपने भाई इरफान को दी। सोना तस्करी का बड़ा नेटवर्क होने के बाद दुबई और भारत के अलग-अलग इलाकों से पांच लोग जायस पहुँच गए, जहाँ सभी की मुलाकात हुई।

देर रात वाहन चेकिंग के दौरान जायस पुलिस ने राजस्थान नंबर की गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली, तब गाड़ी से 11 लाख 32 हजार रुपये और पांच किलो 600 ग्राम सोना बरामद हुआ। गाड़ी में बैठे सात लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुछताछ की, तब पता चला ये सारा सोना और पैसा दुबई से तस्करी कर भारत लाया गया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने मामले की जानकारी कस्टम के अधिकारियों को दी जिसके बाद शनिवार सुबह अमेठी पहुंचे कस्टम के अधिकारी हिरासत में लिए गए सातों लोगों और नगदी सोना लेकर रवाना हो गए।

See also  हनीट्रैप मामला: दूसरे दिन भी सामने नहीं आए मंत्री, लीपापोती करने में जुटी भाजपा और कांग्रेस

About Author

See also  कोर्ट परिसर में वकील ने महिला को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.