श्रद्धालुओं से चुराए गए सामान के साथ बिहार के दस महिला परूष पकडे

मथुरा।  यम द्वितीया के पर्व पर श्रद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने यमुना नदी के रेलवे पुल के पास से यम द्वितीया के पर्व पर श्रृद्धालुओं का सामान चोरी करने वाले गिरोह के बैजू मांझी, विद्या प्रसाद तथा जनिया निवासीगण ग्राम कहला थाना बरौली जिला गोपालगंज जनपद बिहार। सुधा पुत्री बैजू पत्नी रुपेश निवासी गोविन्दगंज थाना गोविन्दगंज जिला मोतिहारी, शोभा निवासी ग्राम सिसई थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार, गुडि़या निवासी मीठा बाजार तरवारा थाना तरवारा जिला सीवान बिहार, लालती देवी निवासी ग्राम कहला थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार, कमलावती निवासी मधुवनी थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार, जानकी निवासी ग्राम चतुरबगहा थाना जादौंपुर जिला गोपालगंज बिहार तथा ज्ञानदेवी निवासी विष्णुपुरा थाना बरौली जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार किया।

See also  डायट आगरा पर विज्ञान किट एवं गतिविधि आधारित प्रशिक्षण का हुआ शानदार समापन

इनके कब्जे से 45, 810 रूपये, दो मोबाइल सैमसंग, दो पायल सफेद धातु, दो बिछिया सफेद धातु, एक काला पर्स, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

पकडे गए आरोपितों के आपराधिक इतिहास की अन्य थानांे से जानकारी की जा रही है।

About Author

See also  पति ने संबंध नहीं बनाए तो पत्नी ने लगा ली फांसी‚ सुसाइड नोट में किया खुलासा

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.