लव ट्रायंगल मर्डर की ये खौफनाक कहानी आपको भी कर देगी हैरान

नई दिल्ली । दिल्ली के करोल बाग थाना पुलिस टीम ने रहस्यमय ढंग से गायब हुये युवक मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने गूगल मैप के जरिये युवक के शव को ढूंढ निकाला है। पुलिस के खुलासे के अनुसार लव ट्रायंगल को लेकर युवक की उसके दोस्त ने हत्या कर दी।

पुलिस ने जांच की तो पाया कि दिल्ली कैंट एरिया में आर्मी हेडक्वार्टर के सामने हाई सिक्योरिटी एरिया में सीवर लाइन के मेन होल में शव पड़ा हुआ है। जीपीएस टाइम-लाइन इतिहास की गहन स्कैनिंग के बाद शव बरामद किया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के जिला चुरू से दो आरोपियों सीताराम सुथार (राजस्थान, उम्र -21 वर्ष) और संजय बुछा (पुत्र इंदर चंद बुचा, आयु-22) को गिरफ्तार किया है।

See also  आगरा न्यूज: सपा कार्यालय मनाई गई काशीराम साहब की पुण्यतिथि

पुलिस के अनुसार बीते 22 अक्टूबर को गांधी नगर दिल्ली निवासी भगीरथ ने करोल बाग थाना में शिकायत दी कि उनका बेटा मनीष (उम्र 22 वर्ष), गफ्फार मार्केट, करोल बाग में एक मोबाइल एक्सेसरीज की दुकान पर काम करता है, जो अक्टूबर की शाम से लापता था।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली कैंट के पुलिस पोस्ट धौला कुआं क्षेत्र में 22 अक्टूबर की सुबह उनके बेटे की कार संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी। कार की पिछली सीट पर खून के धब्बे होना और लापता लड़के का मोबाइल फोन स्विच ऑफ पाया गया। मामला संदिग्ध होने पर एक टीम को एसएचओ दीपक मलिक और एसआई विक्रम सिंह की अगुवाई में बनाया गया, जिसे लापता लड़के का पता लगाने और उसके अचानक लापता होने के आसपास के तथ्यों का पता लगाने के लिए गठित किया गया था।

See also  सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर में लिखा- इनको सजा जरूर देना भगवान

लापता लड़के के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए गए और उसका विश्लेषण किया गया, जिस दुकान में वह काम करता था, उसके पास स्थित कैमरों के सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ उस क्षेत्र में स्थित कैमरों से जहां से उनकी कार बरामद की गई थी, उनका विश्लेषण किया गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और सीसीटीवी की गहन स्कैनिंग की गई।

सीडीआर का विश्लेषण करने पर पता चला कि जिला चुरू के दो व्यक्ति लापता लड़के यानी मनीष उर्फ विष्णु के लगातार संपर्क में थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गठित टीम तत्काल राजस्थान के चुरू जिले के लिए रवाना हुई। इस बीच, दिल्ली के पीएस करोल बाग में आईपीसी 365 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

See also  गांव से तालाब हुआ गायब

About Author

See also  कर्ज में डूबने के चलते दिया चूड़ी व्यवसाय के घर लूट को अंजाम, तीनों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.