महिलामित्र से मिलने आये पुलिसकर्मी को पत्नी ने पकड़ा

  • पत्नी ने पति पर मारपीट करने का लगाया आरोप
  • थाने मे नहीं दी गई तहरीर

आगरा। पुलिस लाइन मे तैनात एक पुलिस यमुनापार की रहने वाली एक महिला मित्र से मिलने उसके घर पहुचे. पीछे पीछे उनकी पत्नी भी महिला के घर पहुंच गई. काफ़ी देर तक थाने मे ड्रामा चलता रहा. इस दौरान महिला ने पति पर मारपीट का आरोप भी लगाया. थाने मे इस सम्बन्ध मे कोई तहरीर नहीं दी गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग मे हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत एक पुलिसकर्मी की यमुनापार की रहने वाली एक महिला से मित्रता है. देर रात को वह अपनी महिला मित्र से मिलने के लिए यमुनापार के टेड़ी बगिया पहुंच गए. पीछे पीछे पुलिसकर्मी की पत्नी भी आ गई. मामला थाना एत्माद्दौला पहुंच गया और वहाँ पर भी काफी देर तक ड्रामा चलता रहा. वही पुलिसकर्मी की पत्नी ने पुलिस वाले पर मारपीट करने और महिला मित्र से अवैध सम्बन्ध होने की बात कही. इस सम्बन्ध मे इंस्पेक्टर एत्माद्दौला ने बताया कि मामले मे किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है.

See also  आगरा विकास प्राधिकरण ने लोहामंडी वार्ड में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया

About Author

See also  राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को किया नमन

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.