कैंसर से जंग लड़ रही हैं ‘सविता भाभी’, बीमारी में भी काम करना चाहती हैं रोजलिन खान

मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान अपने काम के साथ-साथ अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस कैंसर से जंग लड़ रही हैं. इस वक्त रोजलिन अस्पताल में एडमिट हैं.

आजकल कब किसे कौन सी बीमारी घेर ले कुछ पता नहीं होता, बिल्कुल ठीक-ठीक दिख रहा व्यक्ति भी कभी-कभी गंभीर बीमारी से जूझ रहा होता है। ऐसा ही नया मामला एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से सामने आया है। मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के साथ बताया की वो कैंसर से जंग लड़ रही हैं। रोजलिन खान (Rozlyn Khan) उस वक्त चर्चा में रही थीं जब उन्होंने साल 2015 में अमेरिकी संस्था पेटा के लिए फोटोशूट करवाया था। रोजलिन ने पशुओं की हत्या को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए खूनी फोटोशूट करवाया था।

See also  मौत से एक दिन पहले खेली होली, अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक की हार्ट अटैक से मौत

रोजलिन खान (Rozlyn Khan) इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही हैं लेकिन वो इसके बाद भी काम बंद नहीं करना चाहतीं।  रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कैंसर… मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पढ़ा था… लेकिन अब पता चला कि ये मेरे जैसे लोगों के लिए होता है। भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है। ये मेरी जिंदगी का एक अध्याय हो सकता है… मुझे विश्वास और उम्मीद है की हर मुश्किल ने मुझे और स्ट्रॉन्ग बनाया है, ये भी बनाएगा।’

About Author

See also  तमिल फिल्म में नजर आ सकते हैं धोनी

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.