जीएसटी अफसर बनकर तो नहीं घूम रहे सपाई, भाजपा विधायक अनिल सिंह के बयान पर सपा ने दिया जवाब

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर छापे डाले जा रहे है। छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है यूपी के उन्नाव जिले में पुरवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधयाक अनिल सिंह का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनिल सिंह सपा पर कई बड़े आरोप लगाते दिख रहे है।

वीडियो में अनिल सिंह ने कहा कि सपा की दुकानें कई जगह बंद दिख रही है कहीं सपा के लोग जीएसटी ऑफिसर बनकर तो नहीं घूम रहे हैं। विधायक ने दावा किया कि कहीं भी जनता का शोषण नहीं हो रहा व्यापारी परेशान न हो निश्चिंत रहें इनको हमारे सामने लाया जाए आखिर ये हैं कौन? यदि कोई व्यापारियों को परेशान कर रहा है और झूठ-मूठ जीएसटी अफसर बनकर वसूली कर रहा है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

See also  निकाय चुनाव : कांग्रेस को शमसाबाद में तथा सपा को फतेहाबाद मे नहीं मिला चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी

दरअसल समाजवादी पार्टी के लोगों की दुकानें बंद है इसलिए हो सकता है वहीं लोग इंस्पेक्टर बनकर घूमते हो। ऐसा हमारी जानकारी में नहीं है वरना मुझे अवगत कराया जाता। जिलाधिकारी को फोन करूंगा कि कौन आदमी है उनको पकड़ कर लाओ देखो कौन लोग घूम रहे हैं। भाजपा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि मेरे रहते हुए व्यापारी वर्ग को कोई परेशान नहीं कर सकता मैं भी एक व्यापारी रहा हूं निश्चिंत रहो आज से डर खत्म। अगर कोई परेशान है तो मेरे फोन नंबर पर फोन करें। उसी आदमी से बात करें जो यहां पर घूम रहा है उसे पकड़ लिया जाएगा।

See also  आगरा न्यूज: आगरा में समाजवादी पार्टी ने घोषित की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी

भाजपा विधायक के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो समाजवादी पार्टी मीडिया सेल की तरफ से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में कहा गया है कि जिन दुकानदारों ने भाजपा को व्यापारी समर्थक समझकर चुना था उसके एमएलए बता रहे कि यह सब सपा की साजिश है सरकार भाजपा की है तो सपा की साजिश कैसे हो सकती है ? ये कुकर्म तो भाजपा सरकार के हैं सपा को बदनाम और जनता को गुमराह कर रहे इन भाजपा एमएलए पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो।

About Author

See also  आगरा न्यूज: आगरा में समाजवादी पार्टी ने घोषित की 51 सदस्यीय कार्यकारिणी

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.