किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत अनाज मंडी अछनेरा परिसर से बीते 19 अप्रैल को चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का सुराग अभी तक नहीं लगा है। इस मामले में थाना पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ किसान संगठन ने मोर्चा खोल दिया है।
भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेंद्र गुर्जर पहलवान द्वारा पुलिस कमिश्नर आगरा कार्यालय में दी शिकायत के मुताबिक हाकिम सिंह पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव उंदेरा फतेहपुर सीकरी, 19 अप्रैल को अछनेरा अनाज मंडी में अनाज बेचने आया था। विक्रय के बाद अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को सड़क किनारे खड़ा करके नाश्ता करने चला गया। लौटकर आया तो ट्रैक्टर ट्रॉली गायब मिले। थाना पुलिस द्वारा शुरूआत में टहलाने का प्रयास किया, काफी प्रयासों के बाद अभियोग पंजीकृत हुआ। अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी थाना पुलिस का रवैया नहीं सुधरा। जिस पीड़ित का ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी हुआ, उसी को प्रताड़ित करने का सिलसिला शुरू हो गया। पीड़ित किसान जब भी थाने पर जाता है तो उसे अभद्रता करके बाहर निकाल दिया जाता है। संगठन ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है, कि पुलिस अविलंब रूप से कार्रवाई करे,और चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद करे।
भाकियू इंडिया ने खोला अछनेरा पुलिस के खिलाफ मोर्चा, किसान के चोरी हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का सुराग नहीं लगने पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय में दी शिकायत
Leave a comment