बहुत काम का है सिर्फ मोरपंख, घर के हर वास्तु दोष को करता है दूर

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
मोरपंख

Vastu Tips For Mor Pankh: मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है। लेकिन मोर का हिंदू धर्म में भी काफी महत्व है। मोर भगवान कृष्ण के खास माने जाते हैं। कृष्णजी हमेशा की मूर्ति बिना मोरपंख के अधूरी मानी जाती है। हालांकि भगवान कृष्ण के साथ-साथ भगवान गणेश, कार्तिकेय और इंद्रदेव को भी मोरपंख से काफी लगाव है। मोर बेहद खूबसूरत पक्षी है। चमकदार, लंबी, गहरे नीले रंग की गर्दन मोर को बाकि सभी पक्षियों से अलग और आकर्षक बनाता है।

हिंदू धर्म में भगवान की प्रिय चीजों का भी विशेष महत्व बताया गया है. वास्तु के अनुसार इन चीजों को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है.मान्यता है कि इन्हें घर में रखने से जहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. वहीं, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है. तरक्की के रास्ते खुलते हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है. ऐसी आज हम जानेंगे श्री कृष्ण की प्रिय चीज मोर पंख के बारे में. वास्तु अनुसार जानें घर में मोर पंख रखने के कुछ खास नियम……

See also  ये वास्तु टिप्स आपकी जिंदगी बदल देंगे

वास्तु शास्त्र में मोर पंख का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि अगर इसे घर की सही दिशा में रख लिया जाए, तो व्यक्ति को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. मान्यता है कि मोर को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. आइए जानते हैं मोर पंख को रखने की सही दिशा और इसके फायदों के बारे में.

आर्थिक तंगी होती है दूर

लाख कोशिशों के बाद भी घर में बरकत नहीं होती या फिर पैसा नहीं टिकता, तो मोरपंख के इन नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. मान्यता है कि इसे पूजा स्थल पर रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. और घर में खुशहाली का माहौल बना रहता है.

See also  These Plants bring luck to your life

मोरपंख रखने की सही दिशा

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में मोरपंख रखने से आर्थिक तंगी दूर होती है। इस दिशा में मोरपंख रखने से कभी धन की कमी नहीं होती।
  2. मोरपंख को घर की पूर्व या फिर उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखना शुभ होगा।
  3. उत्तर-पश्चिम दिशा में मोरपंख रखने से कुंडली से राहु दोष कम होता है।
  4. बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए मोरपंख को बच्चों के स्टडी टेबल के पास रखें।
  5. लिविंग रूम की पूर्व में स्थित दीवार पर सात मोरपंखों का गुच्छा रखने से घर के कलेश से छुटकारा मिल जाएगा।
  6. शादीशुदा ज़िंदगी में खुशी बरकरार रखने के लिए बेडरूम में 2 मोरपंख रख दें।
See also  Lucky Plants : अपने घर के बगीचे में लगाएं ये पौधे, नहीं होगी धन की कमी, घर में रहेगी हमेशा खुशी-शांति

See also  Vastu Tips: दक्षिणावृत्ति शंख को घर में रखने से फायदे
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.