महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी से महिला क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरु हुआ है। पहली बार हुई इस नीलामी की बदौलत भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उपकप्तान स्मृति मंधाना सहित कुल खिलाड़ियों को करोड़ों की राशि मिली है। मंधाना को इस नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) ने सबसे बड़ी रकम 3.40 करोड़ में खरीदा।
वहीं हरमनप्रीत को उम्मीद के अनुसार राशि नहीं मिली। हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। वहीं खिलाड़ी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वारियर्ज ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा। युवा शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने क्रमश: दो और 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आरसीबी ने 1.90 करोड़ रुपये में शामिल किया। इसके अलावा आरसीबी ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को 1.50 में खरीदा। वहीं मुंबई इंडियंस ने पूजा वस्त्राकर को भी 1.90 करोड़ रुपये और यास्तिका भाटिया को 1.50 करोड़ रुपये में शामिल किया। नीलामी में कुल 87 खिलाड़ी बिके।
इस दौरान 30 विदेशी खिलाड़ियों को भी खरीदा गया। नीलामी में पांच टीमों ने 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए। नीलामी के दौरान आरसीबी ने 18 खिलाड़ी खरीदे जिसमें 6 विदेशी थे। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के 18 खिलाड़ियों में से 6 विदेशी हैं जबकि गुजरात जायंटस के 18 खिलाड़ियों में से 6 विदेशी है। मुम्बई इंडियंस के 17 में से 6 खिलाड़ी विदेशी हैं। यूपी वारियर्ज ने 16 खिलाड़ी खरीदे। इसमें 6 विदेशी हैं।
सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं गार्डनर
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एशले गार्डनर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नीलामी में सबसे महंगी विदेशी खिलाड़ी रहीं। गार्डनर को 3.2 करोड़ रुपए में गुजरात जायंट्स ने खरीदा। गार्डनर का आधार मूल्य 50 लाख रुपये था और उनपर सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने पहली बोली लगायी। इसके बाद यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स भी इस खिलाड़ी को खरीदने की दौड़ में शामिल हो गयीं। दोनों टीमों के बीच जमकर बोली लगी पर अंत में गुजरात ने बाजी मारते हुए इस ऑलराउंडर को शामिल करने में सफलता हासिल की।
गार्डनर अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। इस खिलाड़ी को न्यूजीलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला था।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की ही एक अन्य ऑलराउंडर एलिस पेरी को नीलामी में 1.70 करोड़ रुपए की कीमत मिली है। पेरी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने शामिल किया है। पेरी का भी प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस खिलाड़ी ने टी20आई में 100 से अधिक विकेट विकेट लेने के साथ ही 1500 से अधिक रन बनाये हैं।
वहीं न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन को आरसीबी ने 50 लाख में खरीदा हैं। इंग्लैंड की ऑलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन को यूपी वॉरियर्ज ने 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा है। वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को किसी टीम ने नहीं खरीदा।
ये भी पढें… लीजेंड्स क्रिकेट लीग में नजर आयेंगे दिग्गज सितारे