अग्र भारत
आगरा । शुक्रवार को वार्ड 75 के पार्षद ने कारगिल पेट्रोल पंप के नजदीक बने कैंप कार्यालय पर जनता की समस्या सुनीं। वहीँ जनता की समस्याओं का निदान के लिए तत्काल अधिकारियों को निर्देश दिए।
बतादें कि वार्ड 75 के भाजपा पार्षद गौरव शर्मा के कैंप कार्यालय का अभी हाल ही में शुभारंभ हुआ था। उसके बाद उन्होंने सुबह 8:00 से 11:00 तक जनता की समस्या सुनीं। जिसमें पानी, सीवर, सड़क, नाली आदि की समस्याओं को लेकर फरियादी पहुंचे। जिनका निदान उन्होंने तुरंत अधिकारियों को फोन करके करने को कहा। इस मौके पर भाजपा पार्षद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। यदि कोई अधिकारी समस्याओं को नजर अंदाज करेगा, तो उसके खिलाफ उच्च अधिकारी से शिकायत करके कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ सत प्रतिशत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे कि कोई भी लाभार्थी सरकार की योजनाओं से छुट्ने ना पाए। पार्षद ने कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में में रहने वाले पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड के अलावा श्रम कार्ड आदि कार्ड बनवाने का अभियान चलाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता रवि कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
वार्ड 75 के पार्षद ने सुनी जनता की समस्या
