महिला ने फांसी लगाकर दी जान

संवाददाता प्रदीप यादव जैथरा एटा
जैथरा थाना क्षेत्र के गांव में ग्रह कलेश के चलते एक महिला ने फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना क्षेत्र के गांव नगला मोहन में शुक्रवार रात एक महिला ने अपने घर के कमरे के अंदर फांसी लगा ली। गांव हीरापुर निवासी सचिन ने अपनी बहन आदेश की शादी 10 वर्ष पूर्व नगला मोहन निवासी हरवेश पुत्र सत्यप्रकाश से की थी। मृतका के बाल -बच्चे नहीं थे। जिसके चलते गृह क्लेश रहता था। इससे क्षुब्ध होकर बीती रात महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी ।मृतका के भाई सचिन ने पति हरवेश, देवर नीलेश, शैलेश, सांस विमलेश, ननद पूनम पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
थाना अध्यक्ष फूलचंद ने बताया कि भाई की तहरीर के पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *