शिवलिंग की आकृति वाला कटहल के फल बना श्रद्धा का केंद्र, ग्रामीण कर रहे है पूजा

फिरोजाबाद। इसे अंधी आस्था नहीं तो और क्या कहें। जनपद के शिकोहाबाद इलाके के गांव नगला ऊमर में शिवलिंग आकृति के कटहल के एक फल को लोग भगवान शिव का रूप समझकर पूज रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है ऐसे में 16 जुलाई को वह एक मंदिर में इसे स्थापित कराकर उसकी प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे और भंडारा भी करेंगे।

नगला ऊमर गांव में रहने वाले किसान अवधेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके खेत पर लगे कटहल के पेड़ पर पहली बार तीन फल लगे थे जिनमें से दो फल तो चोरी हो गए और एक फल जो बचा था उसे अवधेश का बेटा लेकर घर आ रहा था। ग्रामीणों ने फल की आकृति को शिवलिंग जैसी देखी तो ग्रामीणों ने इस फल को भगवान शंकर का रूप मान कर उसे घर पर रख लिया और उसकी पूजा अर्चना शुरू कर दी जो अभी भी चल रही है।

ग्रामीण अवधेश कुमार ने बताया कि वह अब गांव में एक मंदिर बनवायेंगे जिसमें शिव परिवार स्थापित करायेंगें। शिवलिंग के स्थान पर इसी कटलह को स्थापित करेंगें।उन्होंने बताया कि पंडितों ने 16 जुलाई की तारीख मंदिर की स्थापना के लिए मुहूर्त के अनुसार तय की है इसलिए हम लोग 16 जुलाई को ही ग्रामीणों के सहयोग से इसकी प्राण प्रतिष्ठा कराएंगे और 17 जुलाई को गांव में भंडार करा कर प्रसाद का वितरण भी होगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *