सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

अग्रभारत,

परिवार वाले लगा रहे हत्या का आरोप

छटीकरा। मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र अंतर्गत एक प्रॉपर्टी साइट पर सुरक्षा गार्ड का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोकल पुलिस सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक थाना जैंत क्षेत्र के चौमुहां बढ़ौता रोड स्थित प्रॉपर्टी साइट मंजिल एवोड में थाना बरसाना के गांव नारहा निवासी मोतीलाल पिछली चार माह से दिन में सुरक्षा गार्ड की नौकरी कर रहा था। बाकी के समय में वह अपने भाई भूरी सिंह ने साथ अकबरपुर स्थित एक ढाबा पर कार्य करता था। बृहस्पतिवार दोपहर में 12 बजे वह साइट पर चौकीदारी करने गया था। शाम के समय जब दूसरा चौकीदार योगेश वहां पहुंचा तो उसने मोतीलाल को बाहर संदिग्ध अवस्था में पड़े हुए देखा। उसने साइट की दूसरी ऑफिस पर कार्य कर रहे शिवचरण को सूचना दी।

जानकारी होते ही परिजन घटनास्थल पर आ पहुंचे। और मोतीलाल को खून से लथपथ हालत में उठाकर निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई भूरी सिंह ने बताया कि उनकी गांव में चुनावी रंजिश चल रही है। उसी में उनके छोटे भाई की हत्या की गई है। मौके पर पहुंच गए एसपी सिटी एमपी सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया चौकीदार मोतीलाल घायल अवस्था में प्रॉपर्टी साइट पर मिले। उन्हे अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *