आगरा (फतेहाबाद) । कालिंद्री के रौद्र रूप से प्रभावित गांव का भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने किया दौरा किसान नेता सोमबीर यादव प्रतिनिधि मण्डल के साथ पहले बरौली अहीर ब्लॉक के गाँव समोगर, बुर्ज, तनोरा नूरपुर,मैहरा नाहर गंज आदि गाँवो में फसलों का जायजा लिया।
किसान नेता सोमबीर यादव ने कहा है कि सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा जमीन यमुना नदी के तेज पानी के वहाब से जमीन कट गई हैं। किसान भूमिहीन हो गए हैं। किसान नेता ने कहा है कि कभी आँधी तूफान, कभी अति ओलावृष्टि, कभी सूखा,एवं दैवीय, आपदा, बाढ़ का पानी किसानों को बरबाद करता चला आ रहा है। सरकारे आती जाती रही लेकिन किसानों का कभी कोई भी उचित समाधान नहीं हुआ। बाढ से पीड़ित ग्रामीण तनोरा नूरपुर अमर सिंह, भगीरथ सिंह, राजेंद्र सिंह, लोकेन्द्र, तेज सिंह संजू से बातचीत की और कहा कि जो किसान यमुना नदी में आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं सरकार उनको मुआवजा दे। प्रतिनिधि मण्डल में मुकेश पाठक, रामनिवास रघुवंशी, लक्ष्मी नारायण बघेल आदि प्रमुख थे।