क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान,पुलिस वालों के भी काटे चालान

प्रदीप यादव

जैथरा, एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर के नेतृत्व में आज अलीगंज पुलिस बल के साथ वाहन चैकिंग अभियान डाक बंगला तिराहे पर चलाया गया।इस दरम्यान दोपहिया वाहनों की चैकिंग में बिना हैलमेट, बिना रजिस्ट्रेशन पेपर एवं अन्य वाहन सम्बन्धी कमियों के मद्देनजर मौके पर ही चालान काटे गए।इस दौरान पांच पुलिसकर्मियों के भी चालान काट कर उन्हें क्षेत्राधिकारी सुधांशु शेखर द्वारा चेतावनी भी दी गई।

जनपद में कई वाहन चोरी की बारदातें हो चुकी हैं,जो पुलिस के लिए चुनौती बन गई हैं।वाहन चैकिंग का मुख्य कारण यह भी है।इसमें संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा भी जा सकता है।

क्षेत्राधिकारी सुधांशू शेखर ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया की अधिकतर पुलिस स्टाफ बिना हैलमेट के वाहन चलाते हैं, साथ ही वाहन के जरूरी कागजात भी साथ नहीं रखते हैं।इसी कारण मेरे द्वारा लगभग पांच पुलिस स्टाफ के भी चालान काटे गए हैं।अलीगंज क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस वालों के चालान काटना चर्चा का विषय बन गया है।लोगों का मानना है, कि आज तक के इतिहास में किसी भी पुलिस वाले का चालान नहीं काटा गया है। क्षेत्राधिकारी के इस कार्य की बहुत सराहना हो रही है।जनता का मानना है,कि जब पुलिस वालों के ही चालान होने लगे हैं, तो हमको भी हैलमेट के साथ साथ वाहन के जरूरी कागजात साथ रखना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *