दयालबाग शिक्षण संस्थान के कैडेट्स ने 24वें कारगिल दिवस पर वीरों की शहादत को किया नमन

अग्रभारत ब्यूरो,

छोड़ फ़िक्र अपनो की, देश की खातिर जो शहीद हो जाते हैं।
सबसे बढ़कर देशप्रेम, सीख यही सिखलाते हैं।
तिरंगा भी बन इनका लिवाज, करता अभिमान है।
इनके ही होने से तो, इस तिरंगे का सम्मान है।

आगरा – आगरा 26 जुलाई, दयालबाग शिक्षण संस्थान की एन सी सी इकाई 7/1 कंपनी, 1 यू पी बटालियन, एन सी सी आगरा के कडेट्स ने 24वें कारगिल दिवस जिसको की आपरेशन विजय के नाम से भी जाना जाता है के पुनीत अवसर पर संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर स्मारक की, वहां लगीं वीर योद्धाओं के प्रतिमाओं की साफ सफाई की तथा उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर कंपनी कैडेट्स ने कारगिल युद्ध और विजय पर अपने भाव व्यक्त किये। इस दौरान संस्थान के 40 कैडेट्स ने अपनी सहयोग दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सिनियर अंडर ऑफिसर अमन सिंह राठौर और अंडर ऑफिसर विनय प्रताप सिंह ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अंडर ऑफिसर प्रियांशु चाहर, अभिनव, सार्जेंट राहुल, खुशी रावत, कंचन सारस्वत, कैडेट दिव्या चौधरी और शिवानी उपाध्याय की अहम भूमिका रही। अंत में कंपनी कमांडर कैप्टेन मनीष कुमार ने कैडेस को संकल्प दिलवाया की हम एन सी सी कैडेट्स मातृभूमि की सुरक्षा और सम्मान में हमेशा अग्रसर रहेंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *