उच्च प्राथमिक विद्यालय घड़ी तुलसी में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

खेरागढ़ – ब्लॉक खेरागढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय घड़ी तुलसी कंपोजिट में स्मार्ट क्लास के उद्घाटन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम विष्णु कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।कार्यक्रम का सफल संचालन अकादमिक रिसोर्स पर्सन सतीश कुमार ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डा. मनोज कुमार वार्ष्णेय डायट प्रवक्ता मेंटर खेरागढ़ ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक शहादत हुसैन जी ने बच्चों को आई फ्लू नामक बीमारी के बारे में विस्तार से समझाया । मनोज कुमार जी सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया । प्रेम सिंह स0अ0 ने अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को नियमित समय स्कूल भेजें ।

अध्यापिका मनीषा ने बालिका शिक्षा के महत्व को समझाया ।उसके बाद मुख्य अतिथि डा मनोज कुमार वार्ष्णेय ने, अपने उद्बोधन में स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा की दिशा और दशा बदलने के बारे में समझाया ,तथा प्रधानाध्यापक की स्मार्ट क्लास के उद्घाटन के सुझाव की सराहना की । विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरण किए । कार्य क्रम के अंत में मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यालय में वृक्षारोपण मुहिम को बढ़ावा देने हेतु पोधा भी लगाया । कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ साथ अकादमिक रिसोर्स पर्सन अशोक कुमार और सतीश कुमार उपस्थित रहे ।कार्य क्रम में सर्वेश सोनी ,नेहा,जल सिंह,माधव सिंह,रणवीर सिंह,हरिओम हाकिम सिंह सरनाम ,धर्मेंद्र आदि ग्राम वासी उपस्थिति रहे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *