Agra News : शिक्षकों की लापरवाही बेजुबान को स्कूल में किया बंद भूखा प्यासा परेशान

आगरा (पिनाहट) । ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव पापरी नागर स्थिति पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही देखने को मिली है। स्कूल में बिना देखे ही शिक्षकों ने एक बेजुबान स्वान को स्कूल में बंद कर दिया। जिसके कारण भूखा प्यासा सावन स्कूल में बंद चिल्ला रहा है। और स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ है। ग्रामीणों ने उसे निकालने का काफी प्रयास किया मगर स्कूल में लटके तालों के कारण स्वान को बाहर निकालने में नाकाम रहे।

स्कूल परिसर के कमरे में अंदर बंद भूखे प्यासे स्वान की तड़प को देखकर ग्रामीणों ने उसे कमरे के जंगले से रोटी खाना खिलाया और पानी पिलाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार को छुट्टी के बाद शिक्षकों की लापरवाही साफ देखने को मिली है उन्होंने स्कूल परिसर में अंदर बिना देखे बाहर से ताला लगा कर चले गए। मगर 24 घंटे के अधिक समय से स्वान स्कूल के अंदर बंद है।

शनिवार को स्कूल बंद रहा रविवार को छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद रहेगा। स्कूल नहीं खुलने के कारण स्वान भी अंदर ही बंद रहेगा।फिलाल ग्रामीणों द्वारा स्वान के खाने पीने की व्यवस्था कर दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि लापरवाह शिक्षक किसी दिन किसी बच्चे को भी इसी तरह अंदर बंद करके जा सकते हैं। ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *