समाजसेवी सावित्री चाहर का ग्रामीणों ने किया सम्मान, कई वर्षों से थी पीने के पानी की समस्या सावित्री चाहर ने दिलाई निजात

फैजान खान

आगरा। ग्राम पंचायत बेरी चाहर के मजरा गढ़ मुक्खा में विगत 15 वर्षों से पीने के पानी की समस्या थी इसको लेकर के ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे। किसान नेत्री सावित्री चाहर ग्रामीणों के साथ में जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों तक ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पर आवेदन देती रहें। ग्रामीणों के द्वारा लगातार की जाने वाली पीने के पानी की मांग को लेकर विगत 3, 4 वर्ष पहले जल निगम की ओर से गांव के अंदर एक बड़ी पानी की टंकी बनाई गई लेकिन 4 वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद भी जल निगम के पानी की टंकी से ग्रामीणों को पीने का पानी नहीं मिला, अपितु टंकी जर्जर हालत में पहुंच गई।

पीने के पानी के लिए ग्रामीण गांव से 3 से 4 किलोमीटर दूर हेडपंप से पीने के लिए पानी लाते थे ,इसकी वजह से वह काफी परेशान थे ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने क्षेत्रीय विधायक भगवान सिंह कुशवाहा के घर पर थाली और चम्मच बजाकर के पीने के पानी की मांग कर डाली। इतना ही नहीं विगत दिनों आगरा पहुंचे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली के दौरान ग्रामीण महिला टंकी पर चढ़ गए और पीने के पानी की मांग करने लगे जिस पर बड़ी मुश्किल के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें भरोसा देकर के नीचे उतारा था और उसके बाद में वीडियो कार्यालय की ओर से गांव में पीने के पानी के लिए दो समर वल लगाकर टँकीयो से पानी उपलब्ध करा दिया है।

हालांकि यह व्यवस्था ग्रामीणों के लिए ऊंट के मुंह में जीरे के समान है लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीण इससे संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि अब उन्हें किलोमीटर दूर से पीने का पानी नहीं लाया जाता और यह समाज सेविका सावित्री चाहर के संघर्ष का प्रतिफल है, इसलिए ग्रामीण की जनता द्वारा उनका फूल माला और सिर पर पगड़ी बांध कर सम्मान समारोह आयोजित किया है। जिसपर सावित्री चाहर ने कहा कि आज मेरी मेहनत रंग लाई और जिस तरह से मेरा स्वागत किया गया है। मै सभी लोगो का आभार व्यक्त करती हूँ और इसी तरह से हमेशा संघर्ष करती रहूंगी जनता के समस्या के लिए हमेशा अपनी आवाज बुलंद रखूंगी।

सावित्री चाहर का सम्मान समारोह करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वेश, मिथलेश, अनीता, मंजू,सूबेदार रामबीर सिंह, बाबूलाल, भीमसेन आदि प्रमुख द्वारा सम्मान किया गया ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *