यहां तो जान जोखिम में डाल परिक्रमा पूरी कर रहे श्रद्धालु

पुलिस ने परिक्रमार्थियों के लिए खोला शेरगढ़ नौहझील मार्ग

मथुरा। यमुना अभी भी खरते के निषान से उपर बह रही है। नौझील शेरगढ़ मार्ग जलमग्न है। पुलिस ने इस मार्ग से ब्रज चौरासी कोसी परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया था। एक बार फिर पुलिस ने बैरियर हटा दिये हैं और श्रद्धालु जान जोखिम में डाल कर परिक्रमा पूरी कर रहे हैं। हालांकि मार्ग बंद कर देने से परिक्रमार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था लेकिन कुछ पानी कम हो जाने के चलते सोमवार को परिक्रमार्थियों के लिए मार्ग को खोल दिया गया।

पानी में से स्थानीय गोताखोरों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर परिक्रमार्थियों को निकाला जा रहा है। यह सभी लोग निस्वार्थ सेवा में लगे हुए हैं। शेरगढ़ में इनकी कोई ठहरने की व्यवस्था न होने के चलते परिक्रमा करने वाले लोगों को उनके गंतव्य के लिए निकाला जा रहा है। स्थानीय पुलिस के द्वारा दो दिन पहले इस रोड से भारी वाहनों को निकलने दिया जा रहा था लेकिन उसी को कुछ लोगों ने अपना रोजगार भी बना लिया था। ट्रैक्टर चालक अपनी मनमर्जी के मुताबिक बाइक सवारों को पानी को पार करवाने और उन्हें बाइक सहित एक तरफ से दूसरी तरफ छोड़ देते थे और इसके बदले में वह उनसे पैसा मनमाने पैसे वसूल करते थे । लेकिन हादसा होने के चलते रोड को स्थानीय पुलिस ने पूरी तरह बंद कर परिक्रमार्थियों का कहना है कि स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें पकड़ पकड़ कर एक तरफ से दूसरी तरफ पानी को पार कराया जा रहा है उनसे कोई भी पैसा नहीं वसूला जा रहा है। शेरगढ़ के निषाद समाज के लोग इस सेवा में निस्वार्थ लगे हुए हैं और परिक्रमार्थीयो को पानी पार करा रहे हैं।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *