संकल्प मानव सेवा संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,

आगरा संकल्प मानव सेवा संस्था आगरा के द्वारा मानव सेवा चेरिटैबल ब्लड बैंक के निर्देशन में स्वेच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन राधा कृष्ण गौशाला फाउंड्री नगर हाथरस रोड आगरा में किया गया।
संकल्प मानव सेवा संस्था के अध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने बताया कि आयोजन के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय बिधायक डॉ धर्मपाल सिंह रहे।
और विशिष्ट अतिथि क्रय विक्रेय सरकरी समिति के चेयरमेन रामकुमार शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद बनवारी लाल रहे सभी अतिथियों ने सभी रक्तवीरों का पट्टीका और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया
धर्मेंद्र राजपूत ने कहाँ संस्था इस तरह के शिवरो का आयोजन शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को जागरूक कर निरंतर करती रहती है और इसे आगरा की विभिन्न ब्लड बेंको में सुरक्षित रख देती है जरुरत पढ़ने पर जरुरत मंदो को निशुल्क उपलब्ध कराती है।
शिवर में युवाओ के साथ साथ महिलाओ ने भी बड़ चढ़कर हिस्सा लिया

See also  राष्ट्रीय लोकदल (RLD) में शामिल हुए कुशवाहा महासभा के पूर्व अध्यक्ष सहित कई सदस्य, आगरा में हुआ जोरदार स्वागत

रक्तदान शिविर में कुल *23 यूनिट* रक्तदान हुआ।

इस मौके पर नेहा दुवेदी,काजल परमार,अम्बुज दुवेदी,तेजवीर सिंह दिवाकर, मनोज यादव, दीपू गोला, धर्मेंद्र राजपूत, प्रशांत अवस्थी, विक्रम, धीरज,साहिल शर्मा,बनवारी लाल, संकल्प सिंह, त्रिवेंद्र कुमार, कृष्णा जादौन, सुरेश शर्मा,धर्मवीर सिंह, राजेश लोधी, इत्यादि रक्तवीरो ने रक्तदान किया ।
शिवर में मुख्य रूप से उपस्थित चौबे सिंह धाकरे, श्याम किशोर शर्मा, राहुल चौधरी, सुभाष सारस्वत, उपदेश चौहान, गौरव लोधी राजीव राजपूत इत्यादि

See also  आगरा: गोदाम में आग से हींग की मंडी में मची खलबली, दमकल विभाग ने पाया काबू
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement