पति के साथ डिनर करने गई विवाहिता को देख सीटी बजाना मनचलों को पड़ा महंगा

भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके में पति के साथ डिनर करने गई विवाहिता को देख सीटी बजाना मनचलों को महंगा पड़ गया। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर एक आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही दूसरा आरोपी फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कमला नगर इलाके में रहने वाली 30 वर्षीय महिला दो दिन पहले अपने पति के साथ डिनर करने बापू की कुटिया रेस्टोरेंट गई थी। महिला हाथ धो रही थी, उसे समय पीछे खड़े दो युवकों में से एक में उसे देखकर सीटी बजाई। महिला ने मुड़कर देखा तो दोनों युवकों से बुरी नीयत से उसे घूर रहे थे। पीडित ने उन्हें नजर अंदाज किया इसके बाद एक युवक ने फिर सीटी बजाई। महिला के विरोध करने पर एक युवक माफी मांगने लगा, लेकिन दूसरा आरोपी उसे लगातार घूरता रहा। शोर की आवाज सुनकर महिला का पति वहां आ गया और दोनों ने मिलकर घूर रहे व्यक्ति को पकड़ते हुए डायल-100 को सूचना दी।

इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी का नाम फैजान बताया गया है, जो जहांगीराबाद इलाके के बरखेड़ी का रहने वाला है। उसके फरार साथी का नाम अमन शुक्ला है, वो भी बरखेड़ी इलाके में रहता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *