Agra News : शिवाकुंज में हाईटेंशन लाइन में हुआ विस्फोट, घर में लगी आग, युवक झुलसा

आगरा । सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 7 बजे मकानों के ऊपर से निकली 11 हजार केवी हाईटेंशन लाइन के लगे खंभे में अचानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक मकान की छत पर खड़े युवक को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मकानों में लगे बिजली के मीटर टूटकर बिखर गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब हाई टेंशन लाइन में विस्फोट हुआ तो करीब 20 फुट दूर तक अंगारे निकले जो नीचे खड़े लोगों के पास जाकर भी गिरे।

जानकारी के अनुसार शिवाकुंज गली न 9 शनि देव मांदिर के पास अशरफ अली का मकान है। अशरफ अली मयूरी चला कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। अशरफ अली के दो बेटी -दो बेटे है शनिवार रात को 15वर्षीय उस्मान घर की छत पर किसी काम से गया था। तभी अचानक घर के पास लगे बिजली के खंभे में तेज धमाके के साथ विस्फोट होकर आग लग गई जिससे उस्मान बुरी तरह झुलस गया है। धमाके से घर के अन्य लोग भी चोटिल हो गये जिनको उपचार के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती उस्मान की हालत नाजुक है।

इस हादसे में अशरफ के घर का बिजली का मीटर और घर के अंदर पंखे-कूलर टीवी के उपकरण सहित घर का सभी सामान जल गया। कई मकान के मीटर और बिजली के उपकरण जल गए। मामले की जानकारी लगते ही सूचना पर पुलिस के साथ पार्षद वेदप्रकाश गोस्वामी भी पहुंच गये स्थानीय लोगों का कहना है क़ि इस प्रकार की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं विद्युत विभाग के अधिकारीयों को अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *