सुमित गर्ग,अग्रभारत
देश की सीमा की रक्षा करना देशभक्ति है
देश के पर्यावरण की रक्षा भी राष्ट्रसेवा है
आगरा – श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था आगरा के सदस्यों ने वृक्षारोपण रोपण करके स्वतंत्रता दिवस मनाया।
संस्था के सन्दीप अग्रवाल ने आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि श्री हरिहर फाउंडेशन संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर लायर्स कॉलोनी के पार्क में 11 पेड़ों का रोपण किया गया जिसमे 5 बरगद,2 पीपल,2 बेलपत्र,1पाखड़,1 कटहल का पेड़ था।
इसके साथ ही माल रोड पर लगे 29 पेड़ और बीएसएनएल रोड पर लगे 23 पेड़ों की स्कूटर से जल सेवा भी की गई जिससे पेड़ मुरझाने न पाएं।