आगरा। भारत विकास परिषद सहयोग शाखा की ओर से हरियाली तीज महोत्सव नेहरू नगर स्थित उडुपी रेस्टोरेंट पर आयोजित किया गया। शाखा संस्थापक तपन अग्रवाल ने बताया कि हरियाली तीज के उत्सव में सभी सदस्यों ने कैटवॉक और नृत्य कर प्रतियोगिता में बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। जिसमे अमित बंसल और सपना बंसल को बेस्ट तीज कपल चुना गया। इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, योजना गुप्ता, प्रतिभा जिंदल, अनीता अग्रवाल, डॉ. रचना अग्रवाल, ममता गुप्ता, लक्ष्मी प्रभा, अंजू आदि मौजूद रही।
आगरा : अमित और सपना बने तीज कपल
