IPS तबादला: 9 आईपीएस अफसरों के तबादले, श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ बनीं एडीजी आगरा

उत्तर प्रदेश में 9 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं, आरके स्वर्णकार कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं. इसके साथ ही बीपी जोगदंड को एडीजी महिला सुरक्षा संगठन की जिम्मेदारी मिली है. वहीं राजीव कृष्ण एडीजी विजिलेंस बनाए गए हैं और राजीव कृष्ण की जगह अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का नया एडीजी बनाया गया है.

एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा का भी तबादला हुआ और मोहित अग्रवाल एडीजी एटीएस बने हैं. इसके अलावा नवीन अरोड़ा एडीजी टेक्निकल सर्विसेज में भेजे गए हैं और बीडी पॉलसन को एडीजी ट्रैफिक की जिम्मेदारी मिली है. वहीं संजीव गुप्ता सेक्रेटरी होम बनाए गए हैं और एलआर कुमार डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर बनाए गए हैं.

1991 बैच के आईपीएस अधिकारी बीपी जोगदणड को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर से अपर पुलिस माहनिदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी दी है.

राजीव कृष्णा को अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा जोन से अपर पुलिस महानिदेशक, सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ के लिए भेजा है.

वहीं 1995 बैच की आईपीएस अधिकारी अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेश आगरा जोन की जिम्मेदारी मिली है.

आरे के स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड उप्र से पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, कानपुर नगर की जिम्मेदारी मिली है.

मोहित अग्रवाल को 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवायें, उत्तर प्रदेश से अपर पुलिस महानिदेशक, एटीएस उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी मिली है.

नवीन अरोरा को अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस उप्र से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं उप्र की जिम्मेदारी मिली है.

बीडी पॉल्सन को सचिव गृह, उप्र शासन, लखनऊ से हाटकर अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है.

डॉ संजीव गुप्ता को पुलिस महानिरीक्षक. कानून एवं व्यवस्था, उप्र से हटाकर सचिव गृह उप्र शासन के लिए भेजा है.

एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान उप्र से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानून एव व्यवस्था उप्र की जिम्मेदारी मिली है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *