ताजनगरी के गौरव धवन को मलेशिया में मिला अवार्ड

आगरा। मन्नते फाउंडेशन के अध्यक्ष और युवा समाजसेवी गौरव धवन को संस्था की ओर से अब तक कराए गए सराहनीय कार्य के लिए मलेशिया में प्राइजल संस्था ने ग्लोबल आइकोनिक अवार्ड 2023 समारोह में आउटस्टैंडिंग एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया।

आगरा से मलेशिया अवार्ड लेने पहुंचे गौरव धवन ने मंच से आगरा के प्रमुख समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल को अपने अवार्ड का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अगर इंसान ईमानदारी से परिश्रम करे तो वो मंजिल तक जरूर पहुंचता है। सम्मान समारोह में कई देशों के उद्योगपति और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड के लिए समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल, सुरेश प्रभु और फाउंडर प्रीति तगड़े ने उन्हें बधाई दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *