सुमित गर्ग,
खेरागढ़– अग्रवाल महासभा आगरा के तत्वाधान मे होने वाले जिला सम्मेलन के लिए कस्बा खेरागढ़ से भारी संख्या में अग्रवाल बन्धु रवाना हुए।
ज्ञात हो इस सम्मेलन का आयोजन 20/08/2023 दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामन्डी मे किया जा रहा है।
सम्मेलन में जाने वालों में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल, महामंत्री कृष्ण कुमार पंसारी,रामबाबू अग्रवाल,रामअवतार मंगल,रम्बोलाल गोयल,दिनेश गोयल,राजकुमार मंगल,मुकेश गोयल,रवि गर्ग,मोहन गोयल,दिनेश गर्ग,प्रमोद मित्तल,गोपाल बंसल,मनीष गोयल,बनवारी लाल,श्री भगवान बबलू,कमला बंसल मुख्य थे।
अग्रवाल महासभा के जिला सम्मेलन हेतु अग्रबन्धु रवाना
