Agra News : सपा अल्पसंख्यक सभा से मुबीन खान को सौंपी गई आगरा महानगर अध्यक्ष की कमान

कार्यकर्ताओं में दौड़ी खुशी की लहर

 

आगरा। समाजवादी पार्टी द्वारा लगातार उत्तर प्रदेश में पदभार दिए जा रहे है । इसी में ताजनगरी आगरा में कार्यकर्ताओ में गुरुवार को उस समय खुशी की लहर दौड़ गई। जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर व प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा शकील नदवी द्वारा मुबीन खान को अल्पसंख्यक सभा का आगरा महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया।

गौरतलब हैं कि मुबीन खान समाजवादी पार्टी में पहले भी विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी के झंडे तले कार्य करते रहे हैं। उन्होंने पार्टी बड़ी संख्या में लोगो को जोड़ा व पार्टी हित के लिए कार्य किया ।

मुबीन खान ने कहा मैं तहेदिल से शुक्रगुज़ार हूँ व अहसान बंद हूँ और मैं समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का दिल से आभार प्रकट करता हूँ और भरोसा दिलाता हूँ कि हमेशा की तरह पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरे शहर मे दिन-रात महनत कर के पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।

इन वरिष्ठ नेताओ ने खुशी ज़ाहिर की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवजनसभा नितिंन कोहली, पूर्व जिला अध्यक्ष आज़ाद सिंह जाटव, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल सिंह लोधी, पूर्व जिला महासचिव सलीम शाह, धारा सिंह यादव, कुँवर वलीशेर, उस्मान अब्बासी, विवेक यादव, आदिल मिर्जा, राजीव पोद्दार, जीशान अहमद , फिरोज खान, हाजी मुन्ना खान, इमरान कुरेशी, असलम खान, सुनील यादव, इकबाल अल्वी, असलम वारसी, चौधरी सोहिल उस्मानी, रिजवान खान, तैयब खान जी, साबिर खान, डॉ आमिर खान, ज़ुबैर खान जी आदि

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *