नई दिल्ली। लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के कोच में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई है। गौरतलब है कि लखनऊ से रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन जब मदुरई के पास पहुंची तो आज सुबह लगभग 5 बजे ट्रेन में आग लग गई। जिस समय ट्रेन में आग लगी उसे समय ट्रेन मदुरई यार्ड जंक्शन पर रुकी हुई थी। इस आग लगने के हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल है। बताया जाता है कि कुछ यात्री डिब्बे में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर आए थे जिसके कारण ट्रेन में आग लग गई।
ट्रेन में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत
