देश की राजधानी दिल्ली में अधिवक्ता बनी नीलम चौधरी

विधायक चौधरी बाबूलाल के परिवार को मिली विशिष्ट उपलब्धि

सुपौत्री नीलम चौधरी का दिल्ली बार काउंसिल में हुआ पंजीकरण

 

किरावली। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी बाबूलाल के परिवार के एक और विशिष्ट उपलब्धि जुड़ गई है। समूचे परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
आपको बता दें कि विधायक के ज्येष्ठ पुत्र डॉ रामेश्वर चौधरी एवं पुत्रवधु डॉ शिवानी चौधरी की सुपुत्री नीलम चौधरी ने दिल्ली के प्रतिष्ठित जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी उत्तीर्ण किया है। इसके उपरांत बीते शुक्रवार को नीलम का पंजीकरण दिल्ली बार काउंसिल में हुआ है। नीलम की इस उपलब्धि से पूरा परिवार खासा उत्साहित हो गया है। क्षेत्रवासी नीलम को बधाइयां दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक चौधरी बाबूलाल की तीसरी पीढ़ी की अगुवाई कर रही नीलम परिवार में पांचवीं अधिवक्ता बनी है। इससे पहले उनके भ्राता चौधरी महावीर सिंह, पुत्र डॉ रामेश्वर चौधरी और कृष्णा चौधरी, पुत्रवधु चंचल चौधरी भी अधिवक्ता हैं। उल्लेखनीय है कि कृष्णा चौधरी और चंचल चौधरी फिरोजाबाद में एडीजे पद पर तैनात हैं।

राजस्थान से फोन पर विधायक ने दिया आशीर्वाद

राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार हेतु प्रवास पर चल रहे विधायक चौधरी बाबूलाल को जैसे ही नीलम चौधरी की उपलब्धि की जानकारी हुई, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भावुक होकर उन्होंने कहा कि परिवार के बुजुर्गों और क्षेत्रवासियों के निरंतर मिल रहे स्नेह के बलबूते परिवार की इस उपलब्धि से हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विधायक ने नीलम को संदेश देते हुए कहा कि गरीबों, असहायों, निर्बलों को सस्ता और सुलभ न्याय मिले, इसके लिए सदैव कार्य करना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *