Mathura News : गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज करा चुके हैं नाम, रिकॉर्ड होल्डर पर्वतारोही टीम के सदस्यों ने डीएम से की भेंट

मथुरा। सोमवार को कलेक्ट्रेट में डेंजरस एडवेंचर अंतर्वेद स्पोर्ट्स लांगेस्ट अवध बिहारी लाल ने टीम के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी पुलकित खरे से भेंट की। टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि वह जनपद में प्रमुख चौराहों एवं स्कूलों में जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना एवं राष्ट्र हित में विद्युत की खपत कम करने, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण विषयों पर लोगों को जागरूक करेंगे।

टीम के सदस्य जितेंद्र प्रताप द्वारा बताया गया कि उनकी टीम ने 11 देशों में विश्व पदयात्रा की है और विश्व पदयात्रा के दौरान माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा सफलता पूर्वक सम्पन्न की गयी। वह उत्तर प्रदेश की पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पावन पवित्र भूमि के 75 जनपदों की यात्रा पूरी करेंगे। अभी तक टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के 29 जिलों की यात्रा की जा चुकी है। टीम कुल चार लाख 38 हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर चुकी है।

वर्ल्ड टूर बाई ऑन फुट जर्नी पर्वतारोही एंड गिनिज बुक, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर टीम के सदस्यों जितेंद्र प्रताप, महेंद्र प्रताप, गोविंद नंद ने जिलाधिकारी पुलकित खरे से भेंट कर उनसे आगे के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *