पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की मासिक बैठक संपन्न

आगरा (किरावली)। धनौली अछनेरा स्थित विजयपथ एकेडमी पर शनिवार को पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन के सैकड़ों पूर्व सैनिक उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैप्टन महेश चाहर ने की। निर्णायक कमेटी के सानिध्य में संगठन विस्तार, OROP पर आगे की रणनिती, आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की गई, साथ ही कुछ पूर्व सैनिकों की समस्याएं भी आईं जिनके शीघ्र निस्तारण के लिऐ भी प्रयास शुरु कर दिया गया है।

इस अवसर पर संगठन के तमाम पदाधिकारी कैप्टन दीवान सिंह, हव. विरेंद्र, हव. विजेंद्र, कैप्ट. रामबाबू, कैप्ट. जयपाल, हव महताप सिंह, कैप्ट. तेजवीर सिंह, हव. बलबीर, कैप्ट. परताप सिंह, सुबेदार श्यामबाबू, सुबेदार धर्मवीर जी, कैप्ट. लाखन जी, हव. अजय चाहर, सुबेदार गोपाल सिंह, आदि उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *