Agra News : जीतने का जुनून, खिलाड़ियों का सम्मान

  • राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ग्वालियर रोड पर खेल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई खेल प्रतियोगिताएं

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति, विजेताओं को किया गया सम्मानित

आगरा: ​जीतने का जुनून लेकर छात्राओं ने हौसले की दौड़ लगाई। खेल दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, ग्वालियर रोड पर शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। विजेताओं को सम्मानित किया गया।

100 मीटर दौड़, मशाल रिले, खो खो सहित खेल प्रतियो​गिताओं में छात्राओं ने हिस्सा लिया। परेड के साथ ही छात्राओं ने सलामी दी। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि मंडलीय उप शिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरी ने कहा कि छात्राओं को खेल कूद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए, इससे हर क्षेत्र में जीतने की ललक बढ़ती है।

वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव हरदीप सिंह, बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव विनोद शितलानी ने खेलकूद प्रतियोगितों के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य वर्षा जैन ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सकुशल संचालन शिक्षिकाओं सुमन लता यादव, सारिका सिंह, डॉ अर्चना वर्मा के दिशा निर्देशन में हुआ। स्कूल के सभी शि​क्षकों और कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *